Indian paceman Mohammed Shami’s wife Hasin Jahan shocked her followers on Instagram by posing in a saree and more surprisingly with sindoor. Model Hasin Jahan has over 1.25 lakh followers on the social media platform. The relations between Shami and his wife Hasin Jahan have been on the rocks for a while now.
ये बात तो सभी जानते हैं कि भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच के संबंध काफी खराब चल रहे हैं। इन दोनों के बीच काफी साल पहले मनमुटाव की स्थिति इतनी आगे तक पहुंच गई कि इस समय दोनों एक दूसरे से अलग रहते हैं। हसीन जहां के साथ मोहम्मद शमी की एक बेटी भी है जो अपनी मां के पास ही रहती है।
#MohammedShami #HasinJahan #HasinJahanPhoto